फुटपाथ दुकानदारों को ऋण मुहैया करा रही नगर पंचायत
नगर पंचायत की ओर से फुटपाथ दुकानदारों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत ऋण मुहैया कराया जा रहा है.
नासरीगंज.
नगर पंचायत की ओर से फुटपाथ दुकानदारों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत ऋण मुहैया कराया जा रहा है. तीन चरणों में मिलने वाले इन ऋणों की राशि 15 हजार, 25 हजार और 50 हजार है. पहले चरण का ऋण 12 महीने, दूसरे चरण का ऋण 18 महीने और तीसरे चरण का ऋण तीन साल में चुकाना होगा. ये ऋण पूरी तरह से ब्याज रहित है. इतना ही नहीं यदि लाभार्थी किसी यूपीआइ ऐप के माध्यम से ऋण चुकायेंगे, तो इस पर कैश बैक का भी लाभ प्राप्त होगा. ब्याज रहित इन ऋणों को नगर पंचायत की जमानत पर बैंक द्वारा लाभार्थियों को भुगतान किया जायेगा. इओ विकास कुमार ने बताया कि ऋण प्राप्ति के लिए इच्छुक लाभार्थी 15 दिसंबर तक कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत को दो सौ वेंडर्स का लक्ष्य दिया गया है. और धूम्रपान की सामग्री बेचने वालों को इस लाभ से निषेध किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
