sasaram news : ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर ढाई लाख के जेवर व बर्तन की चोरी

21 जून को इनके भाई की दुकान का शटर तोड़कर 10 लाख रुपये के गहनों की हुई थी चोरी

By PANCHDEV KUMAR | November 30, 2025 10:57 PM

नासरीगंज. थाना क्षेत्र के इटिमहां मुख्य बाजार पर स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स व बर्तन दुकान की दीवार तोड़कर चोरों ने ढाई लाख रुपये मूल्य के गहनों व बर्तन की चोरी कर ली. चोरों ने मार्केट के पीछे खलिहान की तरफ से पीछे का दीवार में सेंधमारी की है. दुकान के संचालक राम कुमार प्रसाद ने बताया कि चोरों ने फूल व पीतल के बर्तन, ग्राहकों के सोने-चांदी के गहने व कैश समेत लगभग ढाई लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी है. दुकान संचालक ने बताया कि प्रतिदिन की भांति शनिवार शाम को दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह जब दुकान खोला, तो शटर उठाते ही देखा कि पीछे की दीवार टूटी है. दुकान के अलमारी का ताला टूटा हुआ है. सामान गायब है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, एसआइ सुबोध कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बगल की दुकान में हुई चोरी का दो माह बाद हुआ था उद्भभेदन बताते चलें विगत 21 जून को भी उसी दुकान के बगल की इनके भाई की दुकान रवि ज्वेलर्स व बर्तन की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 10 लाख के गहने व बर्तन की चोरी कर ली थी. घटना में सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त करते एक नकाब पोश देखा गया था. संचालक ने आज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के दो महीने बाद निवर्तमान थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में उक्त चोरों के गिरोह का उद्भेदन भी कर लिया गया था. और गहने भी बरामद हुए थे. बताते चलें कि थाना क्षेत्र में गत गुरुवार को भी आज्ञात चोरों के द्वारा शटर तोड़कर अमियावर टोला पर स्थित दो शोरूम सुदर्शन हौंडा बाइक शोरूम व शारदा इंटरप्राइजेज व इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आज्ञात चोरों ने बाइक समेत लाखों की सामग्री चोरी कर फरार हो गये थे. मात्र दो दिन बाद इस चोरी की भीषण घटना को चोरों ने अंजाम दिया गया है. चोरों ने इस समय लगन और ठंढ का फायदा उठाया हैं. लगातार थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना से शटर तोड़वा गिरोह व आज्ञात चोरों का मनोबल बढ़ते जा रहा है. और व्यव्सायी सहमे हुए हैं. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना हुई है. पुलिस ने घटनास्थल का जांच भी की है. दुकानदार ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर इस घटना का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है