शाॅर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित सासाराम रोड में हुई घटना

By ANURAG SHARAN | December 4, 2025 4:28 PM

कोचस.

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित सासाराम रोड में महावीर मंदिर के पास गुरुवार को एक किरायेदार के घर में आग लगने से पांच लाख से अधिक रुपये की संपति जलकर राख हो गयी. इस घर पीड़िता शिक्षिका कुमारी रीता रंजन, जो बलथरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बेदवलिया में कार्यरत हैं. वह छबिनाथ साह के मकान में किरायेदार के रूप में रहती थी. गुरुवार की सुबह नौ बजे वह दरवाजे बंद कर पढ़ाने अपने विद्यालय चली गयी. इस दौरान 11 बजे के आसपास घर से जलने का दुर्गंध आने और धुआं बाहर निकलने पर मकान मालिक ने इसकी सूचना दी. करीब 12 बजे शिक्षिका ने दरवाजा खोला, तो घर में सारा सम्मान जलकर राख हो गया था. पीड़िता ने बताया कि गनीमत रहा कि आग की लपटें किचेन के पास नहीं पहुंच पाया था. अन्यथा किसी बड़ी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता था. पीड़िता ने बताया कि गोदरेज में रखा सोने का चेन, बाली, झुमका, टीका, नथिया समेत तीन लाख रुपये की गहना, कपड़ा, फ्रीज, कूलर, टीवी, पलंग डायनिग टेबल समेत पांच लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जाता है. पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस व अंचलधिकारी को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है