मिट्टी जांच और फसल अवशेष प्रबंधन पर दिया जोर
अनुदानित बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील
संझौली. काराकाट प्रखंड के बेनसागर गांव स्थित मां जवाहिरी स्थान प्रांगण में गुरुवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) की ओर से चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें मिट्टी जांच कराने और फसल अवशेष नहीं जलाने पर विशेष बल दिया गया. बीटीएम अजीत कुमार ने किसानों को परिभ्रमण से जुड़ी जानकारी दी. कृषि सलाहकार गीता कुमारी ने किसानों को अनुदानित दर पर मिलने वाले गेहूं, तेलहन और दलहन बीज के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि किसान अनुदानित बीज के लिए शुरुआत में ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ताकि आगे आओ आगे पाओ के आधार पर बीज प्राप्त हो सके. चौपाल में जनप्रतिनिधि अमरनाथ प्रजापति, किसान दूधनाथ सिंह, अवधनरेश सिंह, राम अवतार सिंह, राम नरेश सिंह, चुनमुन सिंह, अनिल कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुना सिंह समेत दर्जनों किसान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
