प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 28 जून को सत्यम प्लेस में होगा

Sasaram News. प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 28 जून को शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित सत्यम प्लेस में आयोजित किया जायेगा. आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

By Vikash Kumar | June 25, 2025 9:28 PM

मैट्रिक और इंटर के टॉपर छात्र-छात्राओं को मिलेगा मंच पर सम्मान

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा समारोह का मंच

सासाराम ऑफिस.

प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 28 जून को शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित सत्यम प्लेस में आयोजित किया जायेगा. आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस समारोह में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम को मनोरंजक और प्रेरणादायक बनाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी व्यवस्था की गयी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों, स्कूलों और कोनों से चयनित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति समारोह की शोभा को और बढ़ायेगी. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने बिहार में सबसे पहले इस तरह की परंपरा की शुरुआत की थी, जिसमें राज्य, जिला, अनुमंडल, प्रखंड और स्कूल स्तर पर टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को पहचान और प्रोत्साहन दिया जाता है. इसी कड़ी में यह आयोजन इस बार सासाराम में हो रहा है.

समारोह में भाग लेने के लिए निबंधन प्रक्रिया जारी है

इस समारोह में भाग लेने के लिए निबंधन की प्रक्रिया चालू है. छात्र-छात्रायें व्यक्तिगत रूप से या अपने स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से निबंधन करा सकते हैं. कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के टॉप-10 छात्र-छात्राओं के निबंधन की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन भी निभा सकता है. ऑनलाइन निबंधन के लिए छात्र अपनी मार्कशीट और मोबाइल नंबर के साथ विवरण इ-मेल करें sasaram.gaya@gmail.com या व्हाट्सएप करें: 9430230856, जो छात्र ऑफलाइन निबंधन कराना चाहते हैं, वे 28 जून की सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच आयोजन स्थल सत्यम प्लेस पर आधार और मार्कशीट की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर पंजीकरण करा सकते हैं.

इन छात्र-छात्राओं को किया जायेगा सम्मानित

इस अवसर पर जिलेभर के सैकड़ों प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इनमें से कुछ सिदरा खानम, अजरा खानम, रवि राज, अकृति कुमारी, गुड्डू कुमार, शुभम तिवारी, उपासना सिंह, रौशन कुमार, रूनी कुमारी, प्रिंस कुमार, मो. साकिब इमाम, स्मृति राव हिमांशु, विवेक कुमार, रोमित कुमार, तरन्नुम रजिया, सपना कुमारी, विष्णु कुमार, निधि कृष्णा, प्रिया कुमारी, खुशबू कुमारी, सृष्टि राज, सौम्या कुमारी, शाहीना रिजवी, सुरुचि गोस्वामी, पायल कुमारी, सुरभि कुमारी, नंदनी कुमारी, राधा कुमारी, सोनाली कुमारी, गरिमा कुमारी, हरषिता कुमार पांडेय, अभिषेक पटेल, निरिक्क्षा सिंह, ऐश्वर्या आनंद, इश्तिया रंजन सिंह, रोहित कुमार, मो. एहसान अंसारी, नेहा खातून, रिशु सिंहगानिया, नीरज कुमार, राहुल कुमार, रिधिमा सिंह, सन्नी कुशवाहा, किशु कुमारी, जिज्ञासा नारायण, लक्ष्मी कुमारी, कुमारी महिमा, सुदीता भास्कर, सबा परवीन, शिवांगी, सलोनी कुमारी, दीपक कुमार, अंशु प्रिया, रूपेश रंजन, मोहनी कुमारी, विजय लक्ष्मी, सन्नी कुमार, चंदन कुमार यादव, आनंद कुमार, रूखसार खातून, राजनंदनी कुमारी, मनीष कुमार, अमन ऐकबाल, रितिका मुस्कान, राधिका कुमारी, अंजली कुमारी, कृष कुमार, कुंदन कुमार, विक्की कुमार, आलिया अदिब, शोभा गुप्ता, श्रुति गुप्ता, सारिका कुमारी, सुहानी कुमारी, रिद्धिमा रंजन, अनुष्का कुमारी, आयुष कुमार चितरंजन, यश राज, आनंत राज, विशाल कुमार, माही कुमारी, श्रेया रानी, शशिकांत कुमार, नीरज कुमार सिंह, रिया पांडेय, रेखा कुमारी, लवकुश कुमार, पवन कुमार आदि हैं. इनके अलावा वे सभी छात्र-छात्रायें भी सम्मानित होंगे, जो समय रहते निबंधन की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है