रोल प्ले व लोकनृत्य में छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

पीएम श्री चौबे जवाहर उच्च स्कूल भीमकरूप के स्टूडेंट्स ने लाया तृतीय स्थान

By ANURAG SHARAN | November 1, 2025 5:32 PM

पीएम श्री चौबे जवाहर उच्च स्कूल भीमकरूप के स्टूडेंट्स ने लाया तृतीय स्थान

फोटो-9- शिक्षकों के साथ सफल बच्चे व अन्य.

सासाराम ऑफिस.

डायट में आयोजित जिलास्तरीय रोल प्ले व लोकनृत्य प्रतियोगिता में पीएम श्री चौबे जवाहर उच्च स्कूल भीमकरूप अकोढ़ीगोला के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया. स्कूल के छात्रों ने अपनी शानदार प्रस्तुती से तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस सफलता से स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गयी. गौरतलब हो कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों की 166 टीमों ने भाग लिया था. इनमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक रोल प्ले और लोकनृत्य प्रस्तुत किया. लेकिन, प्रतियोगिता में पीएम श्री चौबे जवाहर उच्च स्कूल के रुनझुन, प्रियेश, रूपा, निधि और सपना ने रोल प्ले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं, नृत्य प्रतियोगिता में काजल, अंकिता, अंजलि और सुमन समेत अन्य छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रधानाचार्य दीपक कुमार चौधरी ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर साबित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सफलता मेहनत और सामूहिक प्रयास का परिणाम है. एक्टिविटीज इंचार्ज रचना कुमारी ने कहा कि स्कूल के छात्र इससे पूर्व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में भी स्थान प्राप्त कर चुके हैं. इस बार भी बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. वहीं, सहायक शिक्षिका अल्पना कुमारी, मोहम्मद शोएब और रंभा कुमारी ने छात्रों को समय-समय पर उचित मार्गदर्शन देकर उनकी प्रतिभा को निखारा. स्कूल परिवार ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है