Sasaram News : सफाई एजेंसी व मजदूरों के बीच वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त

Sasaram News : आज से काम पर लौटेंगे नप के सफाईकर्मी, दो दिनों से हडताल के कारण शहर में चरमरा गयी थी सफाई व्यवस्था

By PANCHDEV KUMAR | March 18, 2025 10:21 PM

डेहरी नगर. वेतन में बढ़ोतरी व अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे नप के सफाईकर्मियों व सफाई कार्य में लगी एजेंसी के प्रतिनिधियों के बीच घंटों वार्ता हुई. इकसे बाद सफाईकर्मियों ने अपनी हड़ताल वापस ले लिया. नप कार्यालय परिसर स्थित मुख्य पार्षद के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को हुई बैठक देर शाम तक चली. बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर, जहां कई बार मजदूर अड़ गये. वहीं, सफाई कार्य का दायित्व संभाली दो एजेंसियों के प्रतिनिधि, जो बैठक में अपना पक्ष रख रहे थे और अपनी मजबूरी को बताते रहे. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी द्वारा इस बीच काफी बिंदुओं पर दोनों पक्षों को काफी समझाया गया. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि की उपस्थिति में हुई उक्त बैठक की सफलता पर मजदूरों ने हर्ष व्यक्त किया. विदित हो कि अपनी मांगों को लेकर मजदूरों की हड़ताल पर जाने से शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी थी. रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब बुधवार से सफाई कर्मी काम पर लौटेगे. नप कार्यालय में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि केके अलावा मजदूर नेता माले के अशोक सिंह, सफाई कार्य में लगे दोनों एजेंसी के पदाधिकारी रिकु कुमार व कुमार अमित सिंह मौजूद रहे. घंटो चली वार्ता के बाद बात बनी. दो दिनो से हड़ताल के कारण शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी थी. जहां तहां शहर में कूडा का अंबार लगा हुआ है. वार्ता के दौरान दोनों पक्षों से उपस्थित रहे लोग मुख्य पार्षद के कार्यालय कक्ष में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी की उपस्थिति में हुई वार्ता के दौरान दोनों पक्षों के उपस्थित रहे लोगों में सफाईकर्मी की ओर से सफाई कर्मी सत्येंद्र कुमार सत्या, अशोक,चक्रधारी, मनोज, दुर्गा, बिहारी, विक्की, सुशील, राजन, सनोज, अकाश, नरेंद्र आदि व सफाई का कार्य कर रही कंपनी पीबीएस लिमिटेड के डायरेक्टर कुमार अमीत सिंह व सहयोगी रिंकू कुमार सिंह, मजदूर नेता व माले नेता अशोक सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है