घने कोहरे के कारण पिकअप से टकरायी बाइक, चालक की मौत
बिक्रमगंज-आरा-सासाराम मुख्य पथ पर गुरुवार की सुबह हुआ हादसा
बिक्रमगंज. बिक्रमगंज-आरा-सासाराम मुख्य पथ पर गुरुवार की सुबह घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, शिवपुर मठिया गांव के नजदीक आरा की ओर से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार धर्मेंद्र चौधरी (40 वर्ष), पिता रामजी चौधरी, ग्राम कातर, रामचरण टोला, थाना हसन बाजार निवासी की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के समय उनके साथ परिवार के ही नित्यानंद चौधरी (32 वर्ष) जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर बिक्रमगंज थाने की पुलिस पहुंची. घायल नित्यानंद चौधरी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. परिजनों की देखरेख में उनका उपचार जारी है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पिकअप वाहन भाग निकला. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने लोगों से कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की. इधर घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
