इंस्पायर अवार्ड्स-मानक के चयनित प्रोजेक्ट को 16 तक करें ऑनलाइन अपलोड : डीपीओ

दो शैक्षणिक सत्रों में कक्षा 06 से 12 के 114 छात्र-छात्राओं के नवाचारों का हुआ है चयन

By PANCHDEV KUMAR | January 8, 2026 10:16 PM

सासाराम ऑफिस. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की ओर से संचालित इंस्पायर अवार्ड्स-मानक योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 और 2024-25 में चयनित छात्र-छात्राओं को अपने नवाचारों का प्रोटोटाइप मॉडल विकसित कर ऑनलाइन मूल्यांकन के लिए मानक कंपीटिशन एप पर अपलोड करना अनिवार्य किया गया है. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान रोहतास रोहित रोशन की ओर से सभी संबंधित स्कूलों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिये गये. जारी पत्र के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 06 से 12 के कुल 55 छात्र-छात्राओं व शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 06 से 12 के कुल 59 छात्र-छात्राओं के नवाचारों का चयन जिला स्तरीय प्रदर्शनी व परियोजना प्रतियोगिता के लिए किया गया है. चयनित छात्र-छात्राओं को अपने-अपने नवाचारों का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार कर फोटो, वीडियो और सिनोप्सिस के साथ मानक कंपीटीशन एप पर 16 जनवरी 2026 तक अपलोड करना होगा. निर्धारित तिथि तक अपलोड नहीं किये गये प्रोजेक्ट ऑनलाइन मूल्यांकन से वंचित हो सकते हैं. पत्र में बताया गया है कि मानक कंपीटीशन एप एंड्रॉयड एवं आइओएस आधारित मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर अथवा ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. चयनित छात्र-छात्राएं अपने स्कूल के मेंटर शिक्षक के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट से संबंधित सभी आवश्यक सामग्री तैयार कर समय-सीमा के भीतर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. इसमें प्रोटोटाइप मॉडल की स्पष्ट तस्वीरें, कार्यप्रणाली दर्शाता वीडियो और नवाचार का संक्षिप्त विवरण शामिल है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी निजी व सरकारी मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, विज्ञान शिक्षकों और मेंटर शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे स्कूल स्तर पर प्रोजेक्ट और प्रदर्शों की निर्माण प्रक्रिया को समय पर पूर्ण कराते हुए चयनित सभी प्रोजेक्ट को अनिवार्य रूप से 16 जनवरी 2026 तक मानक कंपटीशन ऐप पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है