घने कोहरे में बालू लदे ट्रक ने दो मजदूरों को रौंदा, गयी जान
कछवां थाना क्षेत्र में हादसे के बाद दो घंटे तक रहा सड़क जाम
नासरीगंज (रोहतास).
कछवां थाना क्षेत्र के दनवार व सोनी टोला के बीच पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे बालू लदे 18 चक्का ट्रक ने बाइक सवार दो मजदूरों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों बाइक से बालू घाट में काम करने जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही कछवां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को जब्त कर लिया. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की. बाद में पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. कछवां थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान कछवां थाना क्षेत्र के कछवां गांव निवासी उमेश चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार तथा भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी जितेंद्र चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है. दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी गांव निवासी 35 वर्षीय भोला सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक बिहटा की ओर स्थित बालू घाट में मजदूरी करने जा रहे थे. सुबह के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था. इसी दौरान सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक सरोज कुमार और पप्पू कुमार दोनों अपने-अपने परिवारों के बड़े बेटे थे. पप्पू कुमार बचपन से ही अपने मामा उमेश चौधरी के घर कछवां गांव में रहकर मजदूरी करता था. दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बतायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
