डेहरी नगर पर्षद कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंची निगरानी विभाग की टीम

निगरानी विभाग की टीम के गुरुवार को डेहरी शहर में पहुंचने की खबर पर सरकारी अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मच गया

By PANCHDEV KUMAR | January 8, 2026 10:23 PM

डेहरी ऑफिस. निगरानी विभाग की टीम के गुरुवार को डेहरी शहर में पहुंचने की खबर पर सरकारी अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी एक मामले में पूछताछ के लिए निगरानी विभाग की टीम नगर पर्षद कार्यालय पहुंची, जहां नप के तीन कर्मियों से करीब एक घंटे तक पूछताछ की गयी. हालांकि पूछताछ में निगरानी विभाग के अधिकारियों को क्या जानकारी मिली, इस बारे में निगरानी विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. सूत्र बताते है कि तीन वर्ष पूर्व एक पार्षद द्वारा नगर पर्षद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ निगरानी विभाग के पटना कार्यालय में लिखित शिकायत दी गयी थी. इसी मामले को लेकर निगरानी विभाग की टीम यहां नगर पर्षद कार्यालय में पहुंची थी, जहां बारी-बारी से तीनो कर्मियों से पूछताछ की गयी. जिन कर्मियों से पूछताछ की गयी, उन लोगो ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. नप के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि नगर पर्षद में एक पुराने मामले को लेकर पटना से निगरानी की टीम ने पूछताछ की है, इससे अधिक उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है