पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को चेनारी थाना क्षेत्र में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया

By ANURAG SHARAN | October 11, 2025 3:26 PM

चेनारी.

विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को चेनारी थाना क्षेत्र में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इसमें थानाध्यक्ष रंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार, एसआइ दिपू कुमार कुमार, सीआरपीएफ के जवान के अलावा बिहार पुलिस, सैफ, बीएमपी के जवान शामिल रहे. सुरक्षा बलों ने चेनारी, तेलारी, पेवंदी, खदौली, चेनारी व आसपास के क्षेत्रों में पैदल व वाहन दल के साथ भ्रमण किया. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की गयी और अफवाहों से दूर रहने का संदेश दिया गया. फ्लैग मार्च का उद्देश्य चुनाव से पूर्व सुरक्षा की समीक्षा और जनता में विश्वास कायम करना है. आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जायेगा. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ‎उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने या सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. पुलिस और प्रशासन आचार संहिता के नियमों का अनुपालन कराने को लेकर चौबीसों घंटे सक्रिय मोड में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है