मां शैलपुत्री के पूजन के साथ आज से प्रारंभ होगा शारदीय नवरात्र

मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा के साथ सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू होगा.

By ANURAG SHARAN | September 21, 2025 4:55 PM

बाजारों में पूजन सामग्री की जमकर हुई खरीदारी फोटो- 5- बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी करते लोग सासाराम ग्रामीण. मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा के साथ सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू होगा. इस बार नवरात्र 10 दिनों के होंगे. क्योंकि, चतुर्थी तिथि दो दिन पड़ रही है. 30 सितंबर को अष्टमी, जबकि एक अक्तूबर को नवमी पूजन होगा. वहीं, बाजार में पूजा की दुकानें भी पूरी तरह सज चुकी हैं. इसको लेकर रविवार को बाजारों में पूजन सामग्री के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. आचार्य दया शंकर पांडेय ने बताया कि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के साथ नवरात्र शुरू होते हैं. इस दौरान व्रत रख पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है. नवरात्र का व्रत करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है. इस बार माता का आगमन हाथी पर हो रहा है और माता का प्रस्थान मनुष्य के कंधों पर हो रहा है, जोकि एक शुभ संकेत है. उन्होंने बताया कि घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह छह बजकर नौ मिनट से लेकर सुबह आठ बजकर छह मिनट तक होगा. इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में 11 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट के मध्य भी घटस्थापना कर सकते हैं. इस बार 10 दिनों तक नवरात्र होंगे. नवरात्र के दिनों का अंतर मुख्य रूप से हिंदू पंचांग के आधारित है. पंचांग की तिथि की गणना सूर्योदय व सूर्यास्त के आधार पर की जाती है. कभी-कभी एक ही दिन में दो तिथियां पड़ जाती है, तो कई बार तिथि पूरे दिन नहीं रहती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है