स्टेट हाइवे 17 का सर्विस लेन गड्ढे में तब्दील, जलजमाव से राहगीर परेशान
SASARAM NEWS.सासाराम-चौसा पथ के पूर्वी सर्विस लेन पर सासाराम रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास गंदे पानी का जमाव होने से सड़क पर बड़े गड्ढों हो गये हैं. इससे वार्ड संख्या 10 के लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है.
सासाराम-चौसा पथ के पूर्वी सर्विस लेन पर गंदे पानी के जमाव से मुहल्ले में महामारी फैलने की आशंका
प्रतिनिधि, कोचस
सासाराम-चौसा पथ के पूर्वी सर्विस लेन पर सासाराम रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास गंदे पानी का जमाव होने से सड़क पर बड़े गड्ढों हो गये हैं. इससे वार्ड संख्या 10 के लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. स्थानीय कपिल मिस्त्री, अनिल मिस्त्री, देवेंद्र सिंह यादव, रुबी देवी, कृष्ण शर्मा, जनार्दन मल्लाह, रविकांत सिंह, इंदू देवी, शांति देवी आदि लोगों का कहना है कि स्थानीय बाजार में सासाराम-चौसा पथ पर ऊपरी पुल निर्माण होने के दौरान महात्मा गांधी चौक से शहर के विभिन्न वार्डों में जाने के लिए सिंगल सर्विस लेन का निर्माण किया गया था. लेकिन, नगर प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण सड़क निर्माण एजेंसी ने सड़क किनारे नाली का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया.ऐसे में वार्ड संख्या 10 समेत सासाराम रोड के विभिन्न घरों से निकल रहे पानी की निकासी के मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर पानी जमा हो जा रहा है. जिससे हनुमान मंदिर के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. लोगों का कहना है कि अधूरे नाले से निकल रही दुर्गंध से आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
डीएम से हस्तक्षेप करने की मांग की
वहीं, हनुमान मंदिर के पास जलजमाव से आसपास के मुहल्ले में डेंगू जैसे गंभीर बीमारियों की चपेट में आने का खतरा मंडरा रहा है, जिससे लोग सहमे हुए हैं. लोगों ने इस मामले में डीएम से हस्तक्षेप करने की मांग की है.लोगों ने कहा कि शीघ्र ही अगर इसकी मरम्मत नहीं हुई, तो मुहल्लेवासी आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे.
क्या कहते हैं इओ
इस संबंध में नगर इओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि नाली निर्माण का कार्य सड़क निर्माण एजेंसी अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया था. कंपनी की लापरवाही के कारण अब तक नाली का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. जल्द ही इसकी मरम्मत करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
