दो रेस्टोरेंट पर एसडीएम ने दर्ज कराया केस
SASARAM NEWS. नगर के दो नामी रेस्टोरेंट्स रेड चिल्ली और निर्वाणा पर मंगलवार की देर शाम प्रशासन का डंडा चला. बता दें कि एसडीएम प्रभात कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान यह खुलासा हुआ कि दोनों रेस्टोरेंट खाना बनाने के लिए वाणिज्यिक की जगह घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे थे.
बिक्रमगंज
. नगर के दो नामी रेस्टोरेंट्स रेड चिल्ली और निर्वाणा पर मंगलवार की देर शाम प्रशासन का डंडा चला. बता दें कि एसडीएम प्रभात कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान यह खुलासा हुआ कि दोनों रेस्टोरेंट खाना बनाने के लिए वाणिज्यिक की जगह घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे थे. निरीक्षण में गड़बड़ी पकड़ में आते ही एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.जानकारी के अनुसार घरेलू सिलिंडर का व्यावसायिक उपयोग गैस नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. घरेलू गैस आम नागरिकों की जरूरतों के लिए सब्सिडी दर पर उपलब्ध करायी जाती है, जबकि व्यवसायिक उपयोग के लिए अलग से वाणिज्यिक सिलेंडर का प्रावधान है. एसडीएम ने कहा कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य होटल और रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप मच गया है. लोगों का कहना है कि नियम तोड़ने वालों पर की गई कार्रवाई उचित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
