रेलवे का केबल काट रहे चोर को आरपीएफ ने पकड़ा

सासाराम आरपीएफ ने रेलवे का केबल चोरी करते एक चोर को पकड़ा है

By ANURAG SHARAN | September 13, 2025 3:37 PM

सासाराम ग्रामीण. सासाराम आरपीएफ ने रेलवे का केबल चोरी करते एक चोर को पकड़ा है. चोर कैमूर जिले के कुदरा निवासी निरंजन राम बताया जा रहा है. इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि रेलवे में होने वाले नये कार्य में लगने वाले केबल तार की चोरी की जा रही है. सूचना के सत्यापन उपरांत निरीक्षक के नेतृत्व में अवर निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौधरी, आरक्षी सौरभ कुमार, आरक्षी वीके सिंह व आरक्षी नजीत कुमार भारती द्वारा उक्त अद्धर्निर्मित केबिन के चारों तरफ घेराबंदी कर रात में केबल तार के साथ पकड़ा गया. उसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम में मामला पंजीकृत कर न्यायालय गया को अग्रसारित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है