सामुदायिक भवन का गिरा मलबा दो दिन बाद भी नहीं हटा

Sasaram News.शहर के भारतीगंज फाटक सामुदायिक भवन का छज्जा टूटने के दो दिन बाद भी नगर निगम उसका मलबा नहीं हटा पाया है, जिससे मुहल्लेवासियों के साथ राहगीरों को भी परेशानी हो रही है.

By Vikash Kumar | June 29, 2025 10:30 PM

भवन का छज्जा टूट कर गिर गया था, जांच की मांग

सासाराम सदर.

शहर के भारतीगंज फाटक सामुदायिक भवन का छज्जा टूटने के दो दिन बाद भी नगर निगम उसका मलबा नहीं हटा पाया है, जिससे मुहल्लेवासियों के साथ राहगीरों को भी परेशानी हो रही है. छज्जा गिरने के बाद वार्ड संख्या-30 के पूर्व वार्ड पार्षद राजेंद्र प्रसाद चौरसिया ने नगर आयुक्त व डीएम को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराते हुए मलबा साफ कराने व जांच कर संवेदक पर कार्रवाई की मांग की थी. फिर कोई मलबे को नहीं हटाया गया. राजेंद्र प्रसाद ने पत्र में कहा है कि भारतीगंज फाटक सामुदायिक भवन का एक वर्ष पहले ही जीर्णोद्धार कराया गया था. निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की लिखित शिकायत की गयी थी. एक वर्ष पूर्व भी स्वास्थ्य शिविर आयोजन के दौरान ही छज्जा गिर गया था, जिसमें आमजन व स्वास्थ्य कर्मी बाल-बाल बचे थे. उस समय भी इसके गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए नगर आयुक्त से शिकायत की गयी थी. लेकिन, बार-बार शिकायत के बाद भी नगर निगम ने इसकी मरम्मति नही करायी, जिसका शनिवार को परिणाम सामने आ गया. पूर्व वार्ड पार्षद ने नगर आयुक्त को पत्र लिख सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य की जांच कर संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है