Sasaram News : काव नदी उफनायी, जमुहार पंचायत के कई गांव जलमग्न

घर में पानी देख जान बचा कर सड़क पर भागे लोग, फंसे लोगो का एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर घरों से बाहर निकाला

By PANCHDEV KUMAR | October 4, 2025 10:23 PM

डेहरी नगर. शुक्रवार की रात हुई बारिश ने विकराल रूप ले लिया. पहाड़ों से होते हुए आये पानी से काव नदी सहित सहायक नदियों में बाढ़ आ गयी. नदियों ने रौंद्र रूप ले लिया. इससे प्रखंड क्षेत्र के जमुहार पंचायत के जमुहार, गोपी बिगहा, रुद्रपुर, महादेवी आदि गांवो सहित सरकारी व गैर सरकारी सहित नारायण मेडिकल कॉलेज, पीएचसीइडी ,पावर विद्युत स्टेशन, जमुहार हाइस्कूल पानी प्रवेश कर गया. घरो में सो रहे लोग पानी को घुसता देख लोग अपना सामान छोड़कर जैसे तैसे पशुओ को लेकर जान बचाकर भाग कर सड़क का सहारा लिया. घरों के नीचे फ्लोर में बाढ़ का भरा पानी का स्थिति देख खराब हो रहे अनाज, कागजात, कपडा आदि का चिंता सता रही थी. भूखे-प्यासे लोग सड़क पर घंटों जमे रहे. ताकि प्रशासन से कुछ मदद मिल सके. वहीं, कुछ घरों में फंसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला. हालांकि, इस बाढ़ की स्थिति उत्पन्न के पीछे बादल फटने जैसी बाते आ रही है. लेकिन, अधिकारियों द्वारा बादल फटने जैसे बातो से इंकार किया है. सूचना पाकर पहुंचे एडीएम, एसडीएम, एएसपी सह एसडीपीओ वन, सीओ, आरोप पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. सीओ ने लोगों को माइकिग के माध्यम से सजग रहने का आग्रह किया. वहीं, सूचना पाकर स्थानीय विधायक भी पहुंचे व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणो की माने, तो इस बाढ़ की स्थिति से डेड से दो सौ बिगहा धान की फसल बर्बाद होने की बाते बता रही है. वहीं, एनएमसीएच के जीएम ने उपेन्द्रनाथ सिंह ने बताया अस्पताल परिसर में पानी आने से बिजली का पैनल, सैकड़ों वाहन डूब गया. है. ओपीडी, लैब, आदि मे पानी जमा हो गया है. इन जगहों पर सड़क से पानी का हो रहा बहाव बारिश पानी से जमुहार पंचायत से गुजरी काव नदी सहित बुढ़ी सहायक नदियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इससे जमुहार गांव, बाबा गणिनाथ महाविद्यालय आदि जगहों पर पुल के उपर पुरानी जीटी रोड से पानी का तेज बहाव हो रहा था. प्रशासन ने बहाव वाले स्थानों सहित सुअरा मोड़ आदि जगहों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. पानी का सप्लाइ रहा घंटो बंद जमुहार स्थित पीएचसीइडी में पानी जमा होने व पावर विद्युत सब स्टेशन में पानी भरा होने से घंटो बिजली आपूर्ति बाधित रहने से सासाराम क्षेत्रों में घंटो पानी की सप्लाइ बंद रहीं. कहते हैं लोग शनिवार की सुबह पांच बजे अचानक घर में पानी आ गया. घर में अफरातफरी मच गयी. घर में रखे अनाज पानी पूरा भिंग गया है. – कृपा शंकर सिंह घर में सोये लोग पानी को देख मकान के ऊपर तला पर भागे. तब जाकर हम लोगों की जान बची. परेशानी बढ़ गयी है. जितेंद्र यादव ग्राउंड फ्लोर पर पानी पूरा भर गया था. जानवरों को जैसे तैसे लेकर हम लोग घर से बाहर निकले. खुले आकाश के नीचे रह रहे है़ अखिलेश कुमार जब से होश संभाला हूं, तब से याद नहीं है कि पानी सड़क के उपर आया है. पुल के नीचे-नीचे ही पानी पार होता था. आफत की बारिश है. – सत्यम कुमार कपड़ा-लता, जितना सामान था, खाने पीने का सारा बर्बाद हो गया है. हमलोग किसी तरह जान बचाकर भागे हैं. – रामचंद्र साव पांच बजे भोर में अचानक पानी आया. इस तरह का बाढ़ का कभी नहीं देखा है. सुना था कि वर्ष 1975 से 1980 के बीच बाढ़ आया था. – नंदन गुप्ता क्या कहते हैं अधिकारी एसडीआरएफ का टीम पहले से थी ही,एनडीआरएफ के टीम को बुला लिया गया है. लंच पैकेट व सुख राशन का डीएम द्वारा उपलब्ध कराया गया है. इसका वितरण किया जा रहा है. पानी के निकासी को लेकर व्यवस्था बनायी जा रही है. – नीलेश कुमार, एसडीएम, डेहरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है