छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

प्राचार्य ने संगठन की गौरवशाली परंपरा व राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर डाला प्रकाश

By ANURAG SHARAN | December 15, 2025 4:21 PM

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सासाराम में हर्षोल्लास के साथ मना केवीएस स्थापना दिवस फोटो- 4- कार्यक्रम में शामिल बच्चे व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस सोमवार को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सासाराम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ प्रातःकालीन सभा के दौरान हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर की. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. प्राचार्य ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना, उसके उद्देश्यों व शिक्षा के क्षेत्र में उसके महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य देश के भविष्य यानी छात्र-छात्राओं को अनुशासन, परिश्रम, देशभक्ति और नैतिक मूल्यों से जोड़ना है. उन्होंने छात्रों से संगठन के मूल आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. स्थापना दिवस समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविता पाठ, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयीं. इन प्रस्तुतियों के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपलब्धियों और उसके मूल्यों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया, जिसे देखकर उपस्थित शिक्षक और अभिभावक काफी प्रभावित हुए. वक्ताओं ने बताया कि यह आदर्श वाक्य ज्ञान के प्रकाश को फैलाने और अज्ञान के अंधकार को दूर करने का संदेश देता है. छात्रों को इससे प्रेरणा लेकर निरंतर ज्ञानार्जन के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में शैक्षणिक, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सीसीए प्रभारी सुगन कुमार ने किया. वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक पूर्णवासी सिंह, प्रियंका पाराशर, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार शर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है