हर दिन रात 12 बजे बंद हो जाती है विद्युत आपूर्ति
अधिकारियों का दावा: ओस और इंसुलेटर समस्या के कारण बाधित, जल्द सुधार होगा
अंधेरे का फायदा उठा रहे चोर, बाजार से गांव तक हो रहीं चोरी की घटनाएं सासाराम सदर/शिवसागर शिवसागर प्रखंड के विभिन्न फीडरों में रात 12 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति अचानक बंद हो रही है, जो सुबह आठ बजे तक बहाल होती है. इस कारण शिवसागर के बाजार से लेकर गांवों तक आधी रात के बाद अंधेरा छा जाता है. सबसे गंभीर स्थिति शिवसागर फीडर की है, जहां अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. विगत एक सप्ताह में बिजली कटने की समस्या उत्पन्न होने के बाद महज 10 दिनों में शिवसागर क्षेत्र के बाजार और गांवों में किराना दुकान, घर और मवेशी चोरी जैसी आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं. स्थानीय लोग बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि कड़ाके की ठंड में रात में बिजली न होने से चोर आसानी से चोरी करते हैं और सुबह बिजली न होने से पानी की समस्या, बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता ग्रामीण उज्जवल कुमार ने बताया कि अधिक ओस के कारण इंसुलेटर में हेयर क्रेक की समस्या आ रही है, जिससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि मौसम ठीक होते ही यह समस्या दूर हो जायेगी और विद्युत कर्मियों को हर दिन तत्परता के साथ तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
