“50 हजार का इनामी अपराधी भोला यादव साथी के साथ गिरफ्तार

एक पिस्टल, 20 गोली व एक बाइक की गयी जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 9:13 PM

डेहरी नगर. तीन जिलों में 30 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल 50 हजार रुपये का इनामी भोला यादव को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि बीते 17-18 जनवरी की रात नासरीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित बालू घाट में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले सरगना भोला यादव को बिक्रमगंज-डेहरी मार्ग पर पडुरी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है. भोला के साथ उसके एक साथी मिथिलेश चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, 20 कारतूस, एक मोबाइल व एक पल्सर बाइक जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि भोला यादव, पिता लक्ष्मण यादव काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरिया का निवासी है. वहीं, मिथिलेश चौधरी, पिता स्व बंगाली चौधरी दरिहट थाना क्षेत्र के बेरकप गांव का निवासी है. एसपी ने बताया कि भोला यादव पर पटना, औरंगाबाद व रोहतास जिले के विभिन्न थानों में करीब 30 मामले दर्ज हैं. सरकार ने इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. भोला अपना गिरोह बना अपराध की घटनाओं को अंजाम देता था. एसपी ने कहा कि कांड का उद्भेदन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. अब तक आठ लुटेरों की हो चुकी है गिरफ्तारी नासरीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित बालूघाट में गत 17-18 जनवरी की रात डकैती के अब तक आठ आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि, इस कांड में करीब 10-12 डकैत शामिल थे. इस कांड में अब तक नासरीगंज थाना क्षेत्र के वरडीहा गांव निवासी राहुल उपाध्याय उर्फ बाबा की गिरफ्तारी 25 जनवरी को हुई थी. इससे पहले दयाशंकर कुमार, राहुल कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह उर्फ बनरा, अमन कुमार, आशीष कुमार उर्फ गांगी व दीपक कुमार की गिरफ्तारी हुई थी. इनके पास से लूट के 40 हजार रुपये नकद भी बरामद हुआ था. वहीं, एक आरोपित नासरीगंज थाना के वरडीहा गांव निवासी राजू नट का पुत्र अरुण नाथ उर्फ मुटुर नट कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है