बालू से फिसल कर चाट में पलटा मैजिक, चालक घायल
स्टेट हाइवे-17 स्थित गंगवलिया वन के पास हुआ हादसा
डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल चालक को किया रेफरबक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव का रहनेवाला है चालक
कोचस.
थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-17 स्थित गंगवलिया वन के पास मंगलवार को सड़क किनारे रखे बालू के ढेर पर फिसल कर एक मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक अक्षय कुमार बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव का निवासी है. आसपास के लोगों के सहयोग से उसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सुबह में बक्सर की तरफ से चालक वाहन लेकर कोचस की तरफ आ रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से बचने के क्रम में मैजिक सड़क पर रखे गये बालू से फिसल कर चाट में पलट गयी. इससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. अपर थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सासाराम रेफर कर दिया है. गौरतलब हो कि नगर पंचायत की सड़कों पर जगह-जगह ईंट-बालू गिट्टी जैसे बिल्डिंग मैटेरियल रखे जाने के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
