सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग में मां काली क्रिकेट क्लब की धमाकेदार जीत
एसपी जैन कॉलेज के ग्राउंड में रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग के 10वें मैच में मां काली क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन किया
सौरभ बने मैन ऑफ द मैच
डेहरी इलेवन 144 पर ऑलआउट, 19.4 ओवर में तीन विकेट से जीता मैचफोटो-20- मैदान में खड़े खिलाड़ी व अन्य.सासाराम ऑफिस.
एसपी जैन कॉलेज के ग्राउंड में रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग के 10वें मैच में मां काली क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करोली डेहरी इलेवन को तीन विकेट से पराजित किया. मैच की शुरुआत टॉस के साथ हुई. इसमें मां काली क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेहरी इलेवन की टीम 30 ओवर के निर्धारित मुकाबले में 27.5 ओवर ही खेल सकी और 10 विकेट खोकर सिर्फ 144 रन ही बना पायी. टीम की ओर से अंकित भारती ने 33 गेंद पर 25 रन, आयुष ने 19 रन, अंजनी ने 20 रन और ऋषि ने 10 रन का योगदान दिया. मां काली क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. सोनू ने पांच ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि सचिन और चितरंजन ने 2-2 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां काली क्रिकेट क्लब की टीम ने सावधानी और आक्रामकता का संतुलन दिखाते हुए 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम किया. टीम की ओर से सौरभ ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 62 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वहीं, गुलाम ने 25 रन बनाये. डेहरी इलेवन की ओर से यश ने तीन और आनंद ने दो विकेट चटकाये. शानदार प्रदर्शन के लिए मां काली क्रिकेट क्लब के सौरभ को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सरोज कुमार उर्फ मंटू यादव, संघ के कोषाध्यक्ष रोहन कुमार मिश्रा, सिलेक्टर अर्जुन कुमार, संतोष कुमार, इमरान करीम, शिवम कुमार, संजू बाबा सहित कई लोग मौजूद रहे. अंपायर की भूमिका मृत्युंजय कुमार ने निभायी. जबकि स्कोरर के रूप में कुंदन कुमार का अहम योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
