प्रखंड कार्यालय में सीएससी से मिलेगा डिजिटल सेवाओं का लाभ

प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का उद्घाटन

By ANURAG SHARAN | January 6, 2026 4:28 PM

फोटो-5- प्रखंड कार्यालय कैंपस में सीएससी का उद्घघाटन करते अधिकारी़ प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का बीडीओ रवि रंजन, अंचलाधिकारी निधि योजना, उप प्रमुख पुरुषोत्तम कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने फीता काटकर उद्घघाटन किया. बीडीओ ने कहा कि सीएससी के माध्यम से आमलोगों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलेगा. इससे प्रखंड कार्यालय के कैंपस में लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन, पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, बिजली बिल भुगतान, बैंकिंग सेवाएं सहित अन्य डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी. सीओ ने कहा कि सीएससी डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए डिजिटल सेवा अनिवार्य हो गया है. सीएससी से आमलोगों को सुविधा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है