टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई : डॉ सुमित
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ सुविधाओं में करें सुधार
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षाफोटो -1- स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक करते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य.
प्रतिनिधि, राजपुरप्रखंड अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक सीएचसी सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान सरकार की ओर से क्षेत्र में संचालित हो रही चिकित्सा सेवा व स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं को कर्मियों के साथ समीक्षा की गयी. चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी पंचायतों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उनके सीएचओ से जानकारी ली़ स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण अभियान के दौरान पांच साल तक के बच्चे को अब तक हुए टीकाकरण के बारे में जानकारी ली. प्रभारी ने कर्मियों से कहा कि एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए. जहां भी गलती पायी जायेगी, दंडनात्मक कार्रवाई होगी.
मातृत्व
सुरक्षा जांच का दायरा संपन्न घरों तक भी बढ़ाने में मदद करें आशा
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा जांच के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. एक सप्ताह में हुए प्रसव, बंध्याकरण ऑपरेशन की जानकारी लेते हुए आशा कार्यकर्ताओं को इसके गति में तेजी लाने का निर्देश दिया. मातृत्व सुरक्षा जांच का दायरा क्षेत्र के संपन्न घरों में बढ़ाने के लिए आशा को निर्देशित किया. प्रतिदिन ओपीडी में ईलाज के लिए आने वाले मरीजों की जानकारी लेते हुए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली.स्वास्थ्य सुविधाओं की दी जानकारी
चिकित्सा पदाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा की अस्पताल को जितना बड़ा भवन की जरूरत थी, सरकार से मिल गया है. एक्सरे मशीन, इसीजी, खून, पेशाब आदि की जांच के लिए लेबोरेटरी, आंख की जांच की सुविधाएं अस्पताल में स्थापित है. जल्द हीं अल्ट्रासाउंड मशीन भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए अनचाहे गर्भ से मुक्ति के सुरक्षा उपायों को प्रतिदिन सभी घरों में पहुंचने के लिए आशा कर्ताओं को निर्देशित किया.ड्यूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
अस्पताल कर्मियों को अपनी ड्यूटी सही समय से करने के लिए कड़ाई से निर्देशित किया. कोताही बरतने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार से जो दवा अस्पताल में उपलब्ध है उसे मरीजों को सही तरीके से दिया जाए.स्टोर में सही तरीके से सजाकर रखा जाये. परवाह बरतने वाले कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डाॅ राकेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संदीप कुमार, आशा प्रबंधक विकास कुमार, एकाउंटेंट बिनोद द्विवेदी नवीन कुमार, बड़ा बाबू मनोज कुमार, अभय कुमार एएनएम माधवी, सीएचओ घोरडिही कुमारी अर्चना, तरांव सीएचओ कुमारी मधु प्रसाद, वैशाली शर्मा, अंननत मिश्रा सुषमा कुमारी सुमन कुमारी समेत अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
