पांचवीं सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होंगे नियोजित शिक्षक

प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में मंगलवार की देर शाम नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई

By ANURAG SHARAN | January 6, 2026 7:35 PM

बीआरसी भवन में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षकों ने लिया निर्णय

प्रतिनिधि, कोचस.

प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में मंगलवार की देर शाम नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि बिहार सरकार नगर, निकाय शिक्षक नियमावली 2020 को नहीं लागू नहीं कर रही है. इसमें 12 वर्ष पर कालवद्ध प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति व प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति की बात कही गयी. नियोजित शिक्षकों के नियम प्रोन्नति न देकर सरकार पांचवे सक्षमता परीक्षा में शामिल होने की दबाव बना रही है. सूबे के अन्य जिलों में प्रोन्नति दें दी गयी है, जबकि रोहतास जिले में अधिकारियों के लापरवाही से अभी तक पत्र भी निकला है, जो घोर निंदनीय है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हम सभी नियोजित शिक्षक पांचवी सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ने की. बैठक को रामनाथ सिंह, संजय पाठक, दिनेश सिंह, कंचन मिश्रा, राजीव रंजन, मुकेश रंजन, मनोज सिंह ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व शिक्षकों ने मध्य विद्यालय चितांव की नियोजित शिक्षिका मिना देवी की हार्ट अटैक से मृत्यु होने व शिक्षक नेता ब्रजनंदन शर्मा को भी दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर सीमा कुमारी, देवेंद्र तिवारी, टुनटुन पासवान, मोहम्मद हमीद समेत काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है