मरम्मत के अभाव में ढहने लगा डायट सभागार का प्लास्टर

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सासाराम का सभागार इन दिनों जर्जर हालत में

By ANURAG SHARAN | October 6, 2025 3:21 PM

फोटो-2- डायट सभागार के छत का झड़ा हुआ प्लास्टर का हिस्सा.

सासाराम ऑफिस.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सासाराम का सभागार इन दिनों जर्जर हालत में है. मरम्मत के अभाव में सभागार की छत का प्लास्टर ढह कर गिरने लगा है. इससे न केवल भवन की सुंदरता प्रभावित हो रही है, बल्कि यहां आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है. बताया जाता है कि सभागार में नियमित रूप से प्रशिक्षण, कार्यशाला, समीक्षा बैठक और अन्य शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. ऐसे में अगर प्लास्टर किसी कार्यक्रम के दौरान गिर जाये, तो उपस्थित लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. डायट के प्राचार्य नीरज मौर्य ने बताया कि सभागार का निर्माण प्रथम फेज में किया गया था, जिसमें बुनियादी ढांचा तैयार किया गया. अब दूसरे फेज में सभागार को साउंड प्रूफ बनाने, उचित वेंटिलेशन की व्यवस्था और अन्य सुधारात्मक कार्य किये जाने की योजना है. इसके लिए तैयारी जारी है, लेकिन आगामी चुनाव की प्रक्रिया के कारण इसमें कुछ विलंब संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है