दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल व पीएचसी ने चिकित्सक दल का किया गठन

SASARAM NEWS. दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ने स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं को लेकर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के दल का गठन किया है. जो जीवन रक्षक दवाओं व उपकरणों से लैश रहेंगे. इनकी चिह्नित स्थानों पर तैनाती की गयी है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना होने पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जा सके.

By ANURAG SHARAN | September 29, 2025 6:24 PM

जीवन रक्षक औषधि व उपकरणों के साथ रहेंगे तैनात

प्रतिनिधि, डेहरी

दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ने स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं को लेकर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के दल का गठन किया है. जो जीवन रक्षक दवाओं व उपकरणों से लैश रहेंगे. इनकी चिह्नित स्थानों पर तैनाती की गयी है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना होने पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जा सके. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जारी पत्र में कहा है कि 26 सितंबर को अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिये गये निर्देश और अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी के ज्ञापांक संख्या 437 के आलोक में दुर्गा पूजा के अवसर पर चिकित्सा दल का गठन किया है. तैनात दल में शामिल डॉक्टर व कर्मी आवश्यक जीवन रक्षक दवा, उपकरणों और एंबुलेंस के साथ लैश रहेंगे. एक अक्तूबर को डालमियानगर थाना में तैनात दाल में स्टाफ, नर्स शंकर लाल मीणा ,फार्मासिस्ट रामानुज कुमार, एएनएम रेखा कुमारी, एंबुलेंस चालक प्रयाग कुमार, इएमटी सुशील कुमार शाम छह बजे से रात्रि तक, दो अक्टूबर को रावण दहन के दौरान डालमिया नगर खेल मैदान में तैनात दल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जयकांत पांडेय, फार्मासिस्ट केशव कुमार, एएनएम अमर लता कुमारी, एंबुलेंस चालक प्रयाग कुमार, इएमटी सुशील कुमार शाम चार बजे से रावण दहन वध तक स्थल पर रहकर कार्य को करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल की ओर थाना चौक पर स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम एक अक्तूबर को तैनात की गयी है. जो जीवन रक्षक दवा व उपकरणों के साथ उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है