गुमशुदा व्यक्ति का शव आहर से बरामद

पुलिस ने एक दिन पूर्व घर से गायब व्यक्ति का शव बरामद किया

By ANURAG SHARAN | October 5, 2025 5:19 PM

दिनारा़

पुलिस ने एक दिन पूर्व घर से गायब व्यक्ति का शव गांव के नजदीक आहर से बरामद किया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के स्व सत्यनारायण सिंह के 55 वर्षीय पुत्र दीलीप सिंह के रूप में की गयी़ दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति का शव आहर के पानी में उतराता हुआ बरामद हुआ़ मामले में कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. बता दें कि इस मामले में एक दिन पूर्व मृतक के परिजनों ने अपहरण का मामला दिनारा थाने में दर्ज कराया था. बाद में पता चला कि मृतक एक दिन पहले घर से भैंस चराने गया था, शाम तक घर वापस नहीं आया, तो काफी खोजबीन की गयी. लेकिन, कहीं भी पता नहीं चल सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है