Sasaram News : हसन शाह सूरी मकबरा में 40 लाख की लागत से पार्क का हुआ शिलान्यास

समाजसेवी आलोक चमड़िया के प्रयास से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने कार्य किया शुरू

By PANCHDEV KUMAR | March 29, 2025 10:29 PM

सासाराम कार्यालय. शहर के नाम को इतिहास के पन्नों में दर्ज कराने वाले दोनों ऐतिहासिक मकबरों का कायाकल्प होने लगा है. शनिवार को शहर के मध्य स्थित हसन शाह सूरी मकबरा परिसर में करीब 40 लाख रुपये की लागत से पार्क के निर्माण का शिलान्यास किया गया. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पटना सर्किल के अधीक्षक सुजीत नयन और समाजसेवी आलोक चमड़िया ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. अधीक्षक ने बताया कि हसन शाह सूरी के मकबरा को सुंदर बनाने का कार्य चल रहा है. मरम्मत के कार्यों के साथ यहां एक सुंदर पार्क बनाया जाना है. इस कार्य पर करीब 40 लाख रुपये खर्च होंगे. उन्होंने बताया कि आज कार्य शुभारंभ के लिए शिलान्यास किया गया है. जल्द ही पार्क तैयार हो जायेगा. इससे सैलानी आकर्षित होंगे. उन्होंने कहा कि यहां कुछ अतिक्रमण अब भी शेष रहे गये हैं, जिन्हें जल्द ही हटा दिया जायेगा. शिलान्यास के मौके पर कलमदार हुसैन, टुन्नु मियां, बब्लू खां आदि थे. मॉर्निंग वॉकरों के लिए खुलेगा शेरशाह सूरी मकबरा का पार्क वर्ष 2019 में शेरशाह सूरी मकबरा पार्क को मॉर्निंग वॉकरों के लिए बंद कर दिया गया था, जो रविवार से आम लोगों के लिए खुल जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए पुरातत्व अधीक्षक ने बताया कि समाजसेवी आलोक चमड़िया ने दोनों मकबरों के जीर्णोद्धार के लिए बहुत प्रयास किया है. इनकी मांग पर कल से शेरशाह सूरी मकबरा का पार्क आम लोगों को टहलने के लिए समय से खोला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है