पंडाल में पहलगाम हमले की घटना को दर्शाया गया
डेहरी थाना क्षेत्र के पश्चिमी मोहन बिगहा स्थित नेहरू कला परिषद के तत्वाधान में मां दुर्गा सहित सभी देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी
डेहरी. डेहरी थाना क्षेत्र के पश्चिमी मोहन बिगहा स्थित नेहरू कला परिषद के तत्वाधान में मां दुर्गा सहित सभी देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है. वहीं कमेटी के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. सोमवार की शाम सप्तमी तिथि और मूल नक्षत्रों में पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ डेहरी के एसडीएम ,एएसपी व बीडीओ द्वारा फीता काट कर पंडाल का उदघाटन किया गया. पट खुलते ही सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान घंटियों, शंखों और मंत्रों और माता के जयकारा से पूरा मुहल्ला गूंज उठा. माता की विशेष आरती की गयी. साथ ही छप्पन प्रकार के व्यंजन से माता को भोग लगाया गया. मां का जयकारा भक्ति की अनुभूति दिला रहा था. वहीं, पूजा समिति के सचिव िपंटू कुमार ने बताया िक इस बार पहलगाम में हुए हमले की आकृति के बीच मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है जो श्रद्धालुओं का आर्कषण का केंद्र बन रहा है. पूजा समिति िपछले 55 वर्षो से मां की प्रतिमा स्थापित करते आ रही है. पंडालों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के िलए जगह-जगह वॉलेंटियर तैनात किये गये है ताकि किसी श्रद्धालु को परेशानी न हो. इस नवरात्रि के अष्टमी, नवमी को प्रसाद का िवतरण किया जायेगा और दशमी को महाभंडारे का आयेाजन किया गया है. वहीं पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम कुमार, उपाध्यक्ष विनय कुमार िसंह, उपसचिव रंजन शर्मा, विमलेश कुमार, अभिमन्यू कुमार उर्फ मनू महतो, अजीत मेहता, युगेश्वर प्रसाद गुप्ता, जय प्रकाश सोनी, संजय कुमार पेंटर, अमित मेहता, िनकु कुमार, अंकित कुमार, अनिकेत कुमार, अमित कुमार, रवि कुमार, गप्पू पटेल,रौशन कुमार, प्रिंस कुमार, राजेश सोनी, मुकेश कुमार तिवारी, शेरा शर्मा, अनिल सिंह, मनोज अग्रवाल, दीपक सिंह, नागनाथ िसंह, बब्लू कुमार , सूर्यनाथ िसंह, सन्नी कुमार, बब्लू कुमार, बब्लू कुमार िसंह उर्फ बब्ली, प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
