जिले में धान खरीद की रफ्तार धीमी, 3735 टन हुई खरीद

जिले में धान खरीद का कार्य अभी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा

By ANURAG SHARAN | December 6, 2025 3:55 PM

सासाराम ग्रामीण.

जिले में धान खरीद का कार्य अभी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है. विगत 21 दिनों में जिले में अब तक मात्र 3735.5 टन धान की ही खरीदारी की गयी है. वह भी मात्र 574 किसान ही अपनी धान सहकारी समितियां को बेच सके हैं. जबकि, इस वर्ष कुल 217 पैक्स तथा 9 व्यापार मंडल धान खरीद के लिए क्रियाशील है. हालांकि, कई पैक्स अध्यक्षों के द्वारा धान खरीद की अब तक बोहनी भी नहीं की गयी है. इसी बीच विगत सोमवार से प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से खरीद कार्य और बाधित हो गया है. यदि प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की हड़ताल नहीं होता, तो खरीद की रफ्तार कुछ और तेज हो सकती थी. गनीमत रहा दो दिनों के भीतर कि हड़ताल खत्म हो गया. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि खरीद में तेजी न आने का मुख्य कारण धान की कटनी है. अभी कटनी भी तेजी से नहीं हो रही है. जल्द ही खरीद में तेजी लायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है