4वीं नगर चैंपियनशिप शुरू, वार्ड 21 और वार्ड 38 के बीच हुआ उद्घाटन मुकाबला
एसडीएम ने मैदान पर बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, एसडीएम व मुख्य पार्षद ने उद्घाटन के साथ शुरू की चैंपियनशिप
डालमियानगर. डालमियानगर खेल मैदान में 14वीं नगर चैंपियनशिप का एसडीएम निलेश कुमार व मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने उद्घाटन किया. उद्घाटन मुकाबला वार्ड नंबर 21 बनाम वार्ड नंबर 38 के बीच हुआ. मुकाबला प्रारंभ से पहले एसडीम व मुख्य पार्षद ने मैदान में पहुंचकर दोनों पक्षों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर एसडीएम ने उत्साह बढ़ाया. वहीं, कमेटी के सदस्यों ने अधिवक्ता श्याम बिहारी पांडे, शिक्षक यमुना, मजदूर नेता गोरखनाथ विमल, गया सिंह व शहर में अन्य के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद टीमों के खिलाड़ियों, कमेटी के सदस्यों, मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों ने मैदान पर पहुंचकर राष्ट्रीय गान गाया. मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया. एसडीएम ने की बल्लेबाजी खेल प्रारंभ से पहले कमेटी के आग्रह पर एसडीएम ने खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से बल्ले के साथ पिच पर उतर गये. खेल में रोमांच लाने के लिए विधिक संघ के अध्यक्ष मनोज अज्ञानी ने बॉल संभाल लगभग एक ओवर की बल्लेबाजी में एसडीएम ने चौके व छक्के भी मारे. एसडीएम के खेल पर मौजूद खिलाड़ियों व सदस्यों ने क्लैपिंग कर स्वागत किया. वार्ड 38 ने जीता टॉस: कमेटी के संयोजक छोटू कुमार, सह संयोजक सोनू पांडेय, अंपायर क्षितिज व वरुण ने दोनों टीमों के कप्तानों को मैदान पर बुलाकर टॉस कराया. इसमें वार्ड 38 ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया. 15 ओवर के मैच में वार्ड 38 ने धुआंधार पारी खेलते हुए 236 नंबर रन बनाया. जीत के लिए वार्ड नंबर 21 को जीत के लिए 237 रन का लक्ष्य मिला. वार्ड नंबर 21 के खिलाड़ी 13.4 ओवर में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गये. इस प्रकार 114 रन से मैच हार गये. मैन ऑफ द मैच रहा रूपम वार्ड नंबर 38 के खिलाड़ी रूपम कुमार ने धुआंधार पारी खेला. मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के लगाते हुए शतक जड़ा. विपक्षी खिलाड़ियों का हौसला पस्त करते हुए 31 बॉल की पारी में 11 छक्का व 7 चौका लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. पांच विकेट झटककर विपक्षी टीम का कमर तोड़ दिया. खतरनाक बॉलिंग के दौरान वार्ड 21 के खिलाड़ी असहाय रहे. खेल खत्म होने के बाद अदरा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल की तरफ से रूपम कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया. कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार को अगला मैच वार्ड नंबर 18 बनाम वार्ड 31 के बीच होगा. इस दौरान गुड्डू चंद्रवंशी, डॉ वीरेंद्र, डॉ लक्ष्मण सिंह, जिला पार्षद अकोढ़ी गोल सीमा सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष बिंदा चंद्रवंशी, रामनाथ सिंह, बृजमोहन सिंह, बैरिस्टर सिंह, राजेश सिंहा, रितेश कुमार, कलावती देवी, आनंद चौधरी, आनंद चौधरी, राजेश गुप्ता, मदन चंद्रवंशी, सैफ उल हक इत्यादि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
