मेधावी छात्रों को मेडल देकर किया सम्मानित

अनुशासन और प्रतिबद्धता ही सफलता का एकमात्र मूलमंत्र

By ANURAG SHARAN | December 24, 2025 3:39 PM

फोटो-7- प्रतिभागियों के साथ अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, कोचस जय श्रीराम पब्लिक स्कूल प्रबंधन की ओर से बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें राज्यस्तरीय रामानुजन गणित प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. समारोह में स्कूल के डायरेक्टर रवींद्र कुमार ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करे उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि अनुशासन और प्रतिबद्धता ही सफलता का एकमात्र मूलमंत्र है. डायरेक्टर ने सफल प्रतिभागियों को बधाई और आगे राष्ट्रीयस्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं. स्कूल के प्रधानाचार्य इ मनोज कुमार ने बताया कि गत दिनों आयोजित रामानुजन गणित प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में राज्यभर के विभिन्न स्कूलों के लाखों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इसमें जय श्रीराम पब्लिक स्कूल के 11 मेधावी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कैमूर जिले में टॉप वन से टॉप-10 रैंक हासिल किया था. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से जनवरी से अप्रैल 2026 के बीच स्कूल में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन व रजिस्ट्रेशन शुल्क निःशुल्क रखने की घोषणा भी की गयी. मौके पर शिक्षक शुभम कुमार राय, विनोद कुमार सिंह, राकेश कुमार, ज्योति पटेल, राधा बिहारी मिश्रा, दीपक कुमार, विनीत चौबे, उज्जवल कुमार राय, प्रवीण कुमार, आरती देवी, अंशु ओझा, नेहा कुमारी, सोनी कुमारी और सुनीता देवी सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है