तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का दिया निर्देश

SASARAM NEWS.बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत काराकाट विधानसभा क्षेत्र संख्या 213 में सामान्य पर्यवेक्षक (आर्ब्जवर) योगेश कुमार ने गुरुवार को नटवार बाजार समिति परिसर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम व मतदाता सूची पृथक्करण कार्य का निरीक्षण किया.

By ANURAG SHARAN | October 30, 2025 4:52 PM

स्ट्रॉन्ग रूम व मतदाता सूची पृथक्करण कार्य का आर्ब्जवर ने किया निरीक्षण प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत काराकाट विधानसभा क्षेत्र संख्या 213 में सामान्य पर्यवेक्षक (आर्ब्जवर) योगेश कुमार ने गुरुवार को नटवार बाजार समिति परिसर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम व मतदाता सूची पृथक्करण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर प्रभात कुमार अपने संपूर्ण निर्वाचन दल के साथ मौजूद रहे. पर्यवेक्षक ने स्थल पर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा निगरानी, अभिगम नियंत्रण और सीलिंग प्रक्रिया की बारीकी से जांच की. साथ ही निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार तीन-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली के तहत और सुदृढ़ किया जाए. पर्यवेक्षक योगेश कुमार ने कहा कि मतदाता सूची पृथक्करण कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. प्रत्येक मतदाता का नाम सही विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या और मतदान केंद्र के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और आयोग की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप पूरे किये जायें. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों से कहा कि वे निष्पक्षता और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि आगामी मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके. पर्यवेक्षक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की प्रत्येक गतिविधि लोकतंत्र के उत्सव का हिस्सा है और प्रशासन का यह दायित्व है कि हर मतदाता को मतदान का अधिकार स्वतंत्र रूप से प्रयोग करने के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाए. इस मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर, तकनीकी दल के सदस्य, स्ट्रॉन्ग रूम प्रभारी और अन्य निर्वाचन कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है