17 लाख से नगर में शौचालय व यूरिनल का होगा निर्माण : शबनम आरा

SASARAM NEWS.नगर पंचायत परिसर स्थित सभा भवन में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद शबनम आरा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान नगर मुख्य पार्षद ने कहा कि 17 लाख की लागत से नगर के विभिन्न स्थानों पर शौचालय व यूरिनल का निर्माण शीघ्र किया जायेगा.

By ANURAG SHARAN | September 3, 2025 4:04 PM

सभा भवन में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक रही हंगामेदार

प्रतिनिधि, नासरीगंज

नगर पंचायत परिसर स्थित सभा भवन में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद शबनम आरा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान नगर मुख्य पार्षद ने कहा कि 17 लाख की लागत से नगर के विभिन्न स्थानों पर शौचालय व यूरिनल का निर्माण शीघ्र किया जायेगा. जिसके के लिए स्थान चयनित किया जा रहा है. बड़ी बाजार स्थित साप्ताहिक सब्जी मंडी समेत विभिन्न स्थानों पर इसका निर्माण होना है. मुख्य पार्षद के कथन के बाद मीटिंग में वार्ड पार्षदों ने रोष जताना शुरू कर दिया. वार्ड चार के पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि पीएम आवास योजना में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. योग्य लाभुकों को टरकाया जा रहा है और अयोग्य को एक ही दिन में प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. स्वच्छता पदाधिकारी वार्डों में भ्रमण नहीं करती हैं, स्वच्छता सार्थी, व सुपरवाइजर का कार्य संतोषजनक नहीं है, इन्हें पदमुक्त करने की अनुशंसा किया जाए, नगर की सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है, उन्होंने पांच सदस्यी कमेटी का गठन कर साफ सफाई की मॉनिटरींग करने की मांग की. नगर के तीन कर्मी नियमित किये गये लेकिन बोर्ड में इसकी कोई चर्चा नहीं हुई. वहीं वार्ड आठ के पार्षद डॉ. रामजन्म शर्मा ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था निम्न है. उनके वार्ड में नहर पर गंदगी का अंबार है.जिसपर नगर इओ विकास कुमार ने कहा कि वार्ड पार्षद लिखित रूप में इसे दें, तो सफाई एनजीओ को ही बदल दिया जायेगा.

मीटिंग की प्रोसिडिंग पार्षदों के सामने लिखने की उठी मांग

वार्ड छह की पार्षद वीणा देवी ने कहा कि कई बार वार्ड में छूटे आधे दर्जन से अधिक छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वार्ड 12 के पार्षद ने कहा कि मीटिंग की प्रोसिडिंग पार्षदों के सामने लिखी जाए, मीटिंग में निर्णय कुछ लिया जाता है और प्रोसिडिंग कुछ और लिखी जाती है.जिस पर आग बगुला हुए नगर इओ ने मीटिंग के बाद उन्हीं से प्रोसिडिंग लिखवाने की बात कह डाली. वार्ड एक की पार्षद ओकैदा खातून ने वार्ड में विभिन्न योजना के अंतगर्त कार्य नहीं होने की बात कही. हंगामे के बीच जैसे तैसे प्रभारी प्रधान लीपिक राम बाबू ने प्रोसिडिंग में लाये गये विभिन्न योजनाओं को पढ़ा. हंगामे के क्रम में मुख्य पार्षद सभी को समझाती दिखी. नगर इओ ने कहा कि सभी के समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा. पर्व व त्योहार को देखते हुए युद्ध स्तर पर स्ट्रीट लाइट लगायी जा रही हैं. मौके पर उप मुख्य पार्षद कलावती देवी, समाज सेवी श्यामुल हक, वार्ड पार्षद आशा देवी, कृष्ण प्रसाद, अजय कुमार समेत नगर कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है