25 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई

By ANURAG SHARAN | December 11, 2025 5:05 PM

चेनारी.

प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भरतलवा के पास से पुलिस ने 25 लीटर देशी महुआ निर्मित शराब के साथ जोगिया गांव निवासी जगदीश बिंद के 27 वर्षीय पुत्र सुनील बिंद को गिरफ्तार किया है. बाइक को भी जब्त की गयी है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जगह से शराब लेकर धंधेबाज जा रहा है. पुलिस ने टीम गठित कर विद्यालय के पास से शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया. पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर ली है. शराब धंधेबाज को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है