पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा नौवीं के लिए मासिक परीक्षा 18 व 19 को

अप्रैल से नवंबर तक का संचयी पाठ्यक्रम होगा शामिल, 40 अंकों की होगी परीक्षा

By ANURAG SHARAN | December 14, 2025 5:49 PM

गणित व विज्ञान की होगी परीक्षा

फोटो-2- केंद्रीय विद्यालय.

सासाराम ऑफिस.

केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय पटना के निर्देशानुसार, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं के लिए गणित व विज्ञान विषय की मासिक परीक्षा होगी. यह परीक्षा 18 दिसंबर और 19 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी. परीक्षा कुल 40 अंकों की होगी. इसमें अप्रैल 2025 से नवंबर 2025 तक के संचयी पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है. सहायक आयुक्त केवीएस क्षेत्रीय कार्यालय पटना मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस मासिक परीक्षा का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के इन दोनों प्रमुख विषयों में शैक्षणिक स्तर और सीखने की प्रगति का आकलन करना है. परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम परिणाम की गणना के दौरान मल्टीपल असेसमेंट खंड में जोड़ा जायेगा, जिससे छात्रों के समग्र मूल्यांकन में इसका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रश्न पत्र क्षेत्रीय कार्यालय पटना की ओर से उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं, प्रश्न पत्र की छपाई केवल संबंधित स्कूलों के प्रिंटिंग डिवाइस से ही की जाएगी. बाहरी स्रोतों से प्रश्न पत्र की छपाई की अनुमति नहीं होगी, ताकि परीक्षा की गोपनीयता और पारदर्शिता बनी रहे. स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि इस परीक्षा की जानकारी सभी संबंधित छात्र-छात्राओं तक समय पर पहुंचा दी जाए, ताकि वे परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकें. शिक्षकों से भी अपेक्षा की गई है कि वे छात्रों को पाठ्यक्रम के अनुसार मार्गदर्शन प्रदान करें. परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में तैयारी का माहौल है. स्कूल स्तर पर भी परीक्षा के सफल संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है