एएसपी ने मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर पकड़े
एक माह पहले भी अकोढ़ीगोला में अधिकारियों ने पकड़ा था मिट्टी लदा एक ट्रैक्टर
अकोढ़ीगोला.
राजपुर पथ पर मुख्य बाजार के पास बुधवार की शाम एएसपी ने मिट्टी लदे दो ट्रैक्टरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों ट्रैक्टरों पर खनन विभाग की कार्रवाई जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम एएसपी मुख्य बाजार से गुजर रहे थे. इसी दौरान सामने से मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर आते दिखे. एएसपी ने दोनों ट्रैक्टरों को रोककर चालकों से मिट्टी से संबंधित कागजात मांगे. कागजात प्रस्तुत न करने पर दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टरों की जांच और आगे की कार्रवाई खनन विभाग द्वारा की जा रही है. ज्ञात हो कि एक माह पूर्व शब-ए-बारात के जुलूस के दौरान भी एसडीएम और एएसपी ने एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर को जब्त किया था. उस समय चालक की निशानदेही पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मिट्टी कटाई स्थल का निरीक्षण किया था, जहां सरकारी भूमि से करीब दस फीट गहराई तक अवैध मिट्टी कटायी की जा रही थी. मिट्टी कटाई पर रोक के बावजूद अब भी प्रतिदिन अवैध रूप से ट्रैक्टरों से मिट्टी की ढुलाई की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में खनन नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है और पूर्व में भी ऐसे कई मामले थाना तक पहुंच चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
