काराकाट : रंगोली, रैली व नुक्कड़ नाटक से गूंजा मतदान का संदेश

जयश्री, बसडीहा, गोड़ारी व बढ़वलू पंचायतों में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

By ANURAG SHARAN | November 6, 2025 5:16 PM

महिलाओं व ग्रामीणों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प फोटो-11- मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित नुक्कड़ नाटक को देखते लोग. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस गुरुवार को काराकाट विधानसभा क्षेत्र के जयश्री, बसडीहा, गोड़ारी और बढ़वलू पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम के तहत जन-जागरूकता की एक नयी मिसाल देखने को मिली. जयश्री पंचायत में रैली, शपथ ग्रहण, चौपाल और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविकाएं, जीविका दीदियां और ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी ने लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया. बसडीहा गांव में जीविका दीदियों ने रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व और निष्पक्ष मतदान के संदेश से अवगत कराया. वहीं, गोड़ारी दुर्गा स्थान के पास नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं, पंचायत कर्मियों और ग्रामीणों ने भाग लिया. नाटक के जरिए मतदान के अधिकार और कर्तव्य पर सारगर्भित संदेश दिया गया. गोड़ारी बाजार में महिलाओं की रैली “आओ चलें, मतदान करें” जैसे नारों से गूंज उठी. महादलित टोले में विकास मित्रों ने घर-घर जाकर संपर्क अभियान चलाया. बढ़वलू पंचायत में प्रभात फेरी के माध्यम से ग्रामीणों से निर्भीक और निष्पक्ष मतदान की अपील की गयी. जिला प्रशासन ने बताया कि ऐसे अभियान ग्रामीणों में मतदान के प्रति उत्साह बढ़ा रहे हैं. महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में जुड़कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है