Sasaram News : नगर में पेयजल, सड़क व ड्रेनेज पर खर्च किये जायेंगे 33 करोड़ रुपये
Sasaram News : वित्तीय वर्ष 2025-26 में के लिए बजट तैयार
अकबरपुर. रोहतास नगर पंचायत में शनिवार को बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद सुम्बुल आरा की अध्यक्षता में की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने सर्वप्रथम सभी सदस्यों को अपनी पहली बैठक में स्वागत किया. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट पर चर्चा की. उन्होंने नगर के सभी मूलभूत समस्याओं पर गौर करते हुए अनुमानित बजट तैयार की है. यह बजट लगभग 33 करोड़ रुपये का है. वित्तीय वर्ष 2025 -26 में नगर के विकास में 33 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. श्री कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से पेयजल की समस्या सभी 13 वार्ड में सर्वप्रथम दूर किया जायेगा और उसके बाद आवास से लेकर सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक भवन, मार्केट कॉम्पलेक्स पुस्तकालय, रेन बसेरा सहित सभी सड़क और नाले का निर्माण कराया जायेगा. इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद नसीमा खातून, वार्ड पार्षद गुलाम सरवर अंसारी, आकिब जावेद खान, जोखन सिंह, मुरारी तिवारी, अमन गुप्ता, अभिनन्दन कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
