भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने पर सात को होगा मैच
खेल के माध्यम से मतदाताओं को भी करेंगे जागरूक
सासाराम व बेलाढ़ी में जिले के खिलाड़ी बनेंगे स्वर्णिम पल के साक्षी
सासाराम ऑफिस.
भारतीय हॉकी के स्वर्णिम 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले में भी उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर 7 नवंबर 2025 को जिले के सभी खिलाड़ी इस ऐतिहासिक दिवस को उत्सव के रूप में मनायेंगे. हॉकी एसोसिएशन ऑफ रोहतास के तत्वावधान में दो स्थानों पर मैच का आयोजन किया जायेगा. पहला मैच प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक फजलगंज सासाराम में खेला जायेगा. वहीं, दूसरा मैच 10 बजे से 12 बजे तक उच्च विद्यालय बेलाढी में आयोजित होगा, जिसमें केवल विद्यालय के खिलाड़ी भाग लेंगे. जिले के वरीय खिलाड़ी, वर्तमान खिलाड़ी व खेल प्रेमी इस स्वर्णिम अवसर के साक्षी बनेंगे. संघ के सचिव नरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इस आयोजन में जिले के सभी खिलाड़ी व इच्छुक लोग भाग ले सकते हैं. इस खेल के माध्यम से खिलाड़ी मतदाताओं को भी जागरूक करने का कार्य करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
