Sasaram News : श्रीराम कथा से हमें जीवन जीने की मिलती है सीख : रवींद्र दुबे

Sasaram News : बड़ी संघत गुरुद्वारा में कलश स्थापना के साथ शुरू हुई श्रीराम कथा

By PANCHDEV KUMAR | March 30, 2025 8:50 PM

तिलौथू़

स्थानीय बड़ी संघत गुरुद्वारा के प्रांगण में नौ दिवसीय श्रीराम कथा की शुरुआत वृंदावन से आये पंडित वसंत नारायण शास्त्री ने की. कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद रवींद्र दुबे ने किया. उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा से हमें जीवन जीने की शैली की सीख मिलती है. हम सनातनी हैं, तो सनातन की परंपरा व शक्ति को पहचानना होग. उसे अपने जीवन में व्यावहारिक रूप में लाना होगा.सनातन हमें यही सिखाता है कि समाज में शांति व्यवस्था, समरसता कायम रहे. श्रीराम के जीवन चरित्र को अपने व्यवहारिक जीवन में लाना चाहिए, तभी श्रीराम कथा का रसपान सार्थक होगा. वहीं, तिलौथू हाउस परिवार से पहुंचे मोहित सिन्हा ने कहा कि भगवान श्रीराम जीवनी से हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है. कार्यक्रम की शुरुआत में वृंदावन से पधारे आचार्य श्री बसंत नारायण शास्त्री ने श्रीराम कथा की शुरुआत की. हिंदू हृदय सेवा समिति बड़ी संगत गुरुद्वारा के संयोजक दिलीप कुमार ने बताया कि यह नौ दिन तक चलने वाली श्रीराम कथा में शिव विवाह, श्रीराम जन्मोत्सव, श्रीराम विवाह, केवट प्रसंग सुनाया गया. कार्यक्रम से पहले जलभरी कलश यात्रा निकाली गयी. मौके पर कंचन कुमारी, हिंदू हृदय सेवा समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, विक्की कुमार, रिशु कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है