नोखा प्रमुख को जेल से रिहा होने पर पंचायत समिति सदस्यों ने किया स्वागत

नोखा प्रखंड प्रमुख धर्मपुरा थाना क्षेत्र के मोजराढ़ गांव निवासी अरविंद कुमार चंद्रवंशी गुरुवार को जमानत पर जेल से रिहा हो गये.

By ANURAG SHARAN | September 12, 2025 3:45 PM

नोखा. नोखा प्रखंड प्रमुख धर्मपुरा थाना क्षेत्र के मोजराढ़ गांव निवासी अरविंद कुमार चंद्रवंशी गुरुवार को जमानत पर जेल से रिहा हो गये. जैसे ही जमानत की सूचना पंचायत समिति सदस्यों व उनके समर्थकों को मिली, तो दर्जनों की संख्या में मंडलकारा सासाराम के गेट पर पहुंचे. यहां देर शाम जैसे ही प्रमुख जेल से बाहर निकले, उनके समर्थक फूल मालाओं से लाद भव्य स्वागत किया. मालूम हो कि तीन अगस्त को प्रखंड प्रमुख व बीडीओ शैफाली में योजना की राशि को लेकर फोन पर नोक झोंक हुई थी. उसका वीडियो वायरल हुआ था. इसको लेकर बीडीओ ने प्रमुख पर नोखा थाने में छह अगस्त को एफआईआर दर्ज करायी थी. उसमें सरकारी कार्य में बाधा, गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाया गया था. एफआइआर दर्ज होने के बाद उसी रात पुलिस ने नोखा प्रखंड प्रमुख को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद 11 सितंबर को प्रखंड प्रमुख को न्यायालय ने जमानत दे दिया. प्रमुख को जमानत मिलते ही समर्थक व पंचायत समिति सदस्यों के चेहरा खिल गये और सभी उत्साहित होकर फूल मालाओं के साथ मंडलकारा सासाराम स्वागत के लिए पहुंच गये. प्रमुख को जेल से बाहर निकलने के बाद समर्थक स्वागत के साथ ही उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की. प्रमुख समर्थकों ने कहा कि उन पर फर्जी मुकदमा करा जेल भेजवाया गया था. अभी नोखा प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों का अफसरशाही चरम पर है. तीन दिन में ही जमानत देने का न्यायालय के फैसले का स्वागत किया. मौके पर बिपिन सिंह, अरविंद पटेल, लालधन यादव, देव कुमार यादव, सतेंद्र यादव, महेंद्र चंद्रवंशी, राजू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है