इंटर परीक्षा 2027 के लिए अब नौ अक्त्तूबर तक भर सकेंगे फॉर्म

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी गयी

By ANURAG SHARAN | October 6, 2025 3:22 PM

सासाराम ऑफिस.

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2027 (सत्र 2025-27) में शामिल होने वाले 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बड़ी राहत दी है. समिति ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए अब इसे नौ अक्त्तूबर 2025 तक कर दिया है. शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने स्कूल के छूटे हुए छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब इस विस्तारित अवधि में भर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन वेबसाइट https://biharboardexam.com के माध्यम से किया जायेगा. समिति ने स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान सात अक्त्तूबर 2025 तक ही किया जा सकेगा. निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी स्थिति में शुल्क स्वीकार नहीं किया जायेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या शुल्क भुगतान में किसी प्रकार की तकनीकी असुविधा होने पर छात्र या संस्थान बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है