सड़क किनारे कचरे के ढेर से मिला नवजात शिशु, मौत

सरेयां गांव के पास सड़क किनारे कचरे के ढेर पर नवजात शिशु को छोड़कर एक कलियुगी मां फरार हो गयी.

By ANURAG SHARAN | December 6, 2025 5:09 PM

कोचस.

थाना क्षेत्र के सरेयां गांव के पास सड़क किनारे कचरे के ढेर पर नवजात शिशु को छोड़कर एक कलियुगी मां फरार हो गयी. इससे एक बार फिर मां की ममता शर्मशार हो गयी है. नवजात शिशु को पुलिस ने शनिवार के अहले सुबह उक्त स्थल पर पीपल के पेड़ के नीचे कचरे के ढेर से बरामद कर बेहतर इलाज के लिए सीएचसी लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि ठंड के कारण नवजात शिशु का शरीर पूरी तरह ठिठुर चुका था. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ठंड के कारण ही इसकी मौत हुई होगी. वहीं, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सुबह टहलने गये स्थानीय लोगों व राहगीरों के इसकी सूचना पुलिस को दी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक शिवाश्रय सिंह और अस्पताल के बीएचएम मतिऊर रहमान ताज की देखरेख में लावारिस नवजात शिशु का अंत्येष्टि संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है