घायल अवस्था में सड़क के किनारे मिला युवा
जगडीहरा गांव के पास चेनारी-शिवसागर स्टेट हाइवे के किनारे घायल मिला युवक
प्राथमिक उपचार के बाद घायल को किया रेफर
फोटो-2- सीएचसी केंद्र में इलाज के लिए जाता घायल युवक.चेनारी.
जगडीहरा गांव के पास चेनारी-शिवसागर स्टेट हाइवे के किनारे घायल अवस्था में युवक मिला. उसे पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुबह 06:30 बजे युवक को भर्ती कराया. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, जगडीहरा गांव के ग्रामीण सुबह टहलने के लिए निकले, तो सड़क किनारे युवक घायल अवस्था में मिला. लोगों ने इकसी सूचना डायल-112 पर दी. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस ने घायल युवक के मोबाइल फोन से परिजन को जानकारी दी. घायल युवक की पहचान कैमूर जिले के सबार थाना क्षेत्र के सबार गांव निवासी संजोग गुप्ता के रूप में की गयी है. घायल युवक चेनारी मुख्य बाजार में मोबाइल की दुकान है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संजोग गुप्ता की घायल होने की सूचना जैसे मिली, तो आसपास के दुकानदार भारी संख्या में सीएचसी केंद्र में पहुंच गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
