नगर में दशहरा महोत्सव में भीड़ और अव्यवस्था ने बढ़ायी परेशानी
प्रशासन की बेरुखी से जाम और अव्यवस्था का संकट, तेंदुनी चौक पर ही खड़े रहेंगे ऑटो, तो लगेगा जाम
बिक्रमगंज. नगर में दशहरा महोत्सव की रौनक है, लेकिन इसके साथ ही भीड़ और अव्यवस्था का संकट भी सामने आ गया है. नगर में पांच प्रमुख स्थानों पर भव्य दुर्गापूजा पंडाल स्थापित किये गये हैं. इनमें डुमरांव रोड के तेंदुनी काली मंदिर, सासाराम रोड पुराने रेलवे स्टेशन, नटवार रोड स्थित रजिस्ट्री ऑफिस, आरा रोड कृषि विज्ञान केंद्र और डेहरी रोड बिजली ऑफिस के पास पूजा हो रही है. इन स्थानों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है, लेकिन इसे नियंत्रित करने में नगर और अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह असमर्थ दिखाई दे रहा है. दशकों से यह व्यवस्था रही है कि त्योहारों के दौरान तेंदुनी चौक और मुख्य मार्गों पर वाहनों को रुकने नहीं दिया जाता था, ताकि श्रद्धालु आसानी से आवाजाही कर सकें. लेकिन, बीते दो वर्षों से यह परंपरा दरकिनार हो गयी है. अब ऑटो और अन्य वाहन सीधे तेंदुनी चौक पर ही खड़े हो रहे हैं, जिससे भीड़ का दबाव और जाम की समस्या बढ़ गयी है. जलभरी के दिन ही इस स्थिति की बानगी देखने को मिली. पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं बची और महिलाओं व बच्चों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा. नगर इओ जमील अख्तर अंसारी ने कहा कि एसडीएम से इस बारे में बात की जायेगी, जबकि अनुमंडलाधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि व्यवस्था जैसी है, वैसी ही रहेगी़ दशहरा बाद पहल होगी. इस जवाब से स्पष्ट है कि प्रशासन के लिए सबसे बड़े मेले में जनता की परेशानी कोई मुद्दा नहीं है. नगरवासी अब खुलकर कह रहे हैं कि प्रशासन की यह बेरुखी दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों में खुशियों के बजाय ‘परेशानी का पर्व’ साबित होगी. अव्यवस्थित वाहन, जाम और भीड़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है और यह स्थिति आगामी दिनों में और अधिक चुनौतीपूर्ण होने की संभावना जताती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
