पीपल पेड़ से टकराया हाइवा, चालक की टूटी कमर

SASARAM NEWS.आरा-मोहनियां नेशनल हाइवे-319 फोरलेन खनिता बाजार में बुधवार को अहले सुबह एक हाइवा पीपल के पेड़ से टकरा गया, जिसमें हाइवा चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया.

By ANURAG SHARAN | September 3, 2025 3:38 PM

प्रतिनिधि, दिनारा आरा-मोहनियां नेशनल हाइवे-319 फोरलेन खनिता बाजार में बुधवार को अहले सुबह एक हाइवा पीपल के पेड़ से टकरा गया, जिसमें हाइवा चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. लोगों ने बताया कि जब हाइवा पीपल के पेड़ से टकराया, तब बहुत जोरदार आवाज हुई. आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद हाइवा में फंसे चालक को बाहर निकाला, उसकी कमर टूट गयी थी. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी व चालक को इलाज के लिए दिनारा पीएचसी में भेजा गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि खनिता बाजार पर लगभग 50 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ डिवाइडर के बीच में था, जिसकी टहनी दक्षिण तरफ सड़क पर निकली हुई थी, उसी टहनी में हाइवा टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की हाइवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पीपल का पेड़ भी जड़ से उखड़ गया. घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ घंटों जाम लग गया. पेड़ की टहनियों को काटकर दोनों तरफ लेन चालू कर आवागमन बहाल किया गया.स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह का पेड़ जो आवागमन में बाधित करता है, उसे वन विभाग द्वारा हटा देना हीं उचित होगा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है