बडीहा गांव की रामलीला में धनुष यज्ञ लीला का भव्य मंचन

SASARAM NEWS.चकन्हा पंचायत के बडीहा गांव में आयोजित नौ दिवसीय रामलीला कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार की शाम यूपी के मिर्जापुर, विंध्याचल, काशी और बनारस से आये रामकथा रामलीला मंडल के कलाकारों ने धनुष यज्ञ लीला की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं.

By ANURAG SHARAN | December 20, 2025 3:35 PM

श्रीराम ने तोड़ा शिव-धनुष, सीता ने डाली जयमाल धनुष यज्ञ देख भाव-विभोर हुए दर्शक, जयकारों से गूंजा पंडाल फोटो-3- धनुष यज्ञ लीला में बैठे राजा और वीर योद्धा. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी चकन्हा पंचायत के बडीहा गांव में आयोजित नौ दिवसीय रामलीला कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार की शाम यूपी के मिर्जापुर, विंध्याचल, काशी और बनारस से आये रामकथा रामलीला मंडल के कलाकारों ने धनुष यज्ञ लीला की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं. मंचन के दौरान दिखाया गया कि महाराज जनक ने प्रतिज्ञा की थी कि जो शिव द्वारा प्रदत्त धनुष को तोड़ेगा, उसी के साथ पुत्री सीता का विवाह करेंगे. लीला में देश-देशांतर से आये अनेक राजा और वीर योद्धाओं का आगमन दिखाया गया. बड़े-बड़े योद्धा धनुष पर डोरी चढ़ाने में असमर्थ रहे और कोई भी धनुष नहीं तोड़ सका. धनुष यज्ञ में रावण और बाणासुर जैसे वीर योद्धा भी पहुंचे, लेकिन उनसे भी धनुष नहीं हिला. सभी राजाओं के असफल होने पर महाराज जनक ने निराशा व्यक्त की. इस पर लक्ष्मण ने रघुवंश परंपरा का स्मरण दिलाया. इसके बाद गुरुदेव विश्वामित्र के आदेश पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने धनुष को दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए सहज ही तोड़ दिया. यह दृश्य देखकर सभी राजा और वीर योद्धा आश्चर्यचकित रह गये. धनुष टूटते ही जानकी सीता ने श्रीराम के गले में जयमाल डालकर उन्हें पति रूप में स्वीकार किया. इसके बाद अयोध्या से बारात लाने के लिए राजा दशरथ को संदेश भेजा गया. सीता स्वयंवर धनुष यज्ञ लीला को देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गये और जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा. इसके पूर्व रामकथा में डेहरी विधायक राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने शामिल होकर प्रभु श्रीराम की आरती उतारी. मौके पर रामकथा के आयोजक भाजपा नेता आनंद कुमार पांडेय ने विधायक को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. कार्यक्रम में रामायण प्रचारक मंडल मिर्जापुर के संचालक राजेश चौरसिया, अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, कलाकार प्रमोद कुमार, नीलू कुमारी, भावेश पांडेय, अक्षय पांडेय, शशि भूषण पांडेय सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है